मोदी की रैली में विस्फोट की धमकी का फर्जी कॉल करने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 12:48 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश के मऊ में एक रैली के दौरान विस्फोट का फर्जी कॉल करने के मामले में पुलिस ने एक 21 वर्षीय युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब 13 बजकर 41 मिनट पर पुलिस की एक पीसीआर सेल को किसी ने फोन किया कि प्रधानमंत्री की रैली स्थल में बम रखा जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने पूछताछ शुरू की और आखिरकार दीपक नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से दो सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस विस्तृत पूछताछ और छानबीन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News