WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज़, जल्द ही ऐप पर मिलेगी मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट की सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 06:33 PM (IST)

गैजेट डेस्क: WhatsApp जल्द ही भारत में बिल पेमेंट फीचर लॉन्च कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Beta वर्जन 2.25.3.15 में नए बिल पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे। इस रिपोर्ट के सामने आने से यह साफ होता है कि Meta अपने फाइनेंशियल सर्विसेज को बढ़ाने की योजना बना रहा है। फिलहाल, WhatsApp यूजर्स भारत में UPI  के जरिए अपने कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेज सकते हैं और बिजनेस पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन अब कंपनी एक नए बिल पेमेंट फीचर पर काम कर रही है, जिसके जरिए यूजर्स WhatsApp ऐप से सीधे अपने जरूरी बिलों का भुगतान कर सकेंगे।

WhatsApp Beta वर्जन से मिली जानकारी के मुताबिक, इस नए फीचर के तहत यूजर्स इन कैटेगरी के बिलों का भुगतान कर सकेंगे:

  • बिजली बिल
  • मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज
  • एलपीजी गैस भुगतान 
  • पानी का बिल
  • लैंडलाइन पोस्टपेड बिल
  • किराया भुगतान

PunjabKesari

40 करोड़ से ज्यादा WhatsApp यूजर्स हैं-

भारत में WhatsApp के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जिससे यह प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। WhatsApp Pay पहले से UPI ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है और अब यह नया बिल पेमेंट फीचर PhonePe, Google Pay और Paytm जैसी सेवाओं का सीधा मुकाबला कर सकता है।

नहीं हुई आधिकारिक घोषणा-

अभी तक Meta या WhatsApp की तरफ से इस फीचर की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन बीटा वर्जन में कोड मिलने से यह संकेत मिलते हैं कि जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू हो सकती है, और इसे अपडेट के जरिए पेश किया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News