कश्मीर के कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 10:13 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है जबकि कुछ इलाकों में इसकी गति को कम कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा तथा मध्य कश्मीर के श्रीनगर और बडगाम जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में नेटवर्क स्पीड को कम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जम्मू और राज्य के बाहर कश्मीरी लोगों के कथित उत्पीडऩ के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर उच्च स्पीड के इंटरनेट को बंद किया गया है। घाटी के कारोबारी संगठनों ने रविवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News