अब मैसेज से भेजी जाएगी मिड डे मील की जानकारी

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 11:24 AM (IST)

जम्मू: केंद्र सरकार द्धारा सरकारी स्कूल में पड़ रहे बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अच्छा खाना मिले इसके लिए सरकार मिड डे मिल की स्कीम चला रही है , लेकिन इस स्कीम में कई तृटियां सामने आने लगी हैं। अब सरकार इस स्कीम में पारदशिर्ता लाने हेतु  हिमाचल की तजऱ् पर मिड डे मील योजना की जानकारी ऑनलाइन करने जा रही है। इसके लिए स्कूलों को आटोमेटेड रिपोर्टिंग मैनेजमेंट से जोड़ा जायेगा। इससे सरकारी स्कूल में पकने वाले मिड डे मील की पूरी जानकारी एआरएमएस में देखी जा सकती है। इस व्यवस्था को लागू करने से पहले अध्यापकों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। 


 इस बारे में बात करते हुए राज्य मंत्री प्रिया सेटी ने कहा कि कई स्कूल में बच्चों को खाना समय पर नहीं मिलता था ऐसे में इन सब कमियों को दूर करने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने पड़ोसी राज्य हिमचाल की तजऱ् पर अब मिड डे मील की सारी जानकारी ऑनलाइन करने की सोच है। मोबाइल ऐप या फिर वेब पोर्टल के जरिए स्कूली बच्चों को रोज दिए जाने वाले खाने की जानकारी भेजनी होगी।  इस संदर्भ में अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा और इसके लिए बाकायदा अध्यापकों को परीक्षण देना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसस पहले मिड डे मील की जानकारी दूरभाष या फिर कागजी करवाई को पूरा करने के बाद केंद्र सरकार को भेजी जाती था। कई बार केंद्र सरकार को इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाती थी ऐसे में सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है जिससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News