ओडिशा झारखंड सीमा पर स्थित रेलवे स्टेशन पर भीड़ ने किया हमला, पांच घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 11:34 PM (IST)

जमशेदपुरः झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित बांसपानी स्टेशन पर मंगलवार को लगभग दो सौ हथियारबंद अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की जिसमें करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पांच से ज्यादा कर्मी घायल हो गए। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) की ओर से बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। 

बयान में कहा गया है कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आरपीएफकर्मियों ने एक युवा पर अत्यधिक बल प्रयोग किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित भीड़ ने फावड़े, बेलचे चाकू और अन्य औजारों के साथ एसईआर के चक्रधरपुर डिवीजन के तहत बांसपानी स्टेशन के स्टेशन मास्टर पर मंगलवार रात आठ बजकर 25 मिनट पर हमला कर दिया। इसके बाद भीड़ ने रेलवे सम्पत्तियों और आधिकारिक दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया। 

बयान के अनुसार, स्टेशन मास्टर और ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारी परिसर से निकलने में कामयाब हो गए। इसके बाद भीड़ आरपीएफ बैरक तक पहुंची और कर्मियों पर धारदार हथियारों से वार किया जिससे पांच कर्मचारी घायल हो गए। सभी पांच कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News