महाराष्ट्र में MNS ने किया लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने 2019 का लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। एमएनएस प्रमुख राजठाकरे ने इसका ऐलान किया। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि एमएनएस आगामी लोकसभा चुनाव में किस दल को अपना समर्थन देगी।

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। राज्य में बीजेपी 24 और शिवसेना 23 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। तो वहीं विधानसभा चुनाव में दोनों दल बराबर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। इसके अलावा कांग्रेस अपने पुराने सहयोगी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
PunjabKesari
राज ठाकरे ने हाल ही में पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से हमले को लेकर पूछताछ होनी चाहिए, सारा सच सामने आ जाएगा। उन्होंने आगे कहा, “सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दी गई सूचना को नजरअंदाज किया गया और हम प्रधानमंत्री से सवाल भी नहीं पूछ सकते।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News