Bihar Elections 2025: चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 01:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले BJP को एक बड़ा झटका लगा है। पीरपैंती विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक ललन पासवान ने बुधवार को बीजेपी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है।
<
भाजपा के पीरपैंती से वर्तमान विधायक श्री ललन पासवान आज बीजेपी छोड़ राजद परिवार में शामिल हुए। #RJD #TejashwiYadav #Bihar pic.twitter.com/w0U6ycAaod
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 5, 2025
>
ललन पासवान ने आरजेडी सुप्रीमो और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आरजेडी के आधिकारिक 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ उनकी तस्वीर साझा करते हुए उनके पार्टी में शामिल होने की पुष्टि हुई है।
वोटिंग से ठीक पहले एक मौजूदा विधायक का पाला बदलना राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर सकता है। माना जा रहा है कि इस कदम से पीरपैंती और आसपास की सीटों के चुनावी समीकरण पर सीधा असर पड़ सकता है। बीजेपी के लिए यह बड़ा नुकसान माना जा रहा है, जबकि आरजेडी खेमे में ललन पासवान के आने से खुशी की लहर है।
