मिजोरम चुनाव 2018: सबसे अमीर उम्मीदवार ने घर-घर जाकर किया चुनाव प्रचार

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 12:05 PM (IST)

आइजोल: अपनी 55 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा कर मिजोरम के विधानसभा चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार के तौर पर उभर कर सामने आये मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नेता रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे का कहना है कि वह घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करके इसे आडंबरहीन रखना चाहते हैं। यह अलग बात है कि राज्य के इस अमीर नेता के पास खुद का एक लोकप्रिय फुटबॉल क्लब है और कीमती कारों का बेड़ा मौजूद है। 

रॉयटे पहली बार लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव
आइजोल ईस्ट-II विधानसभा क्षेत्र से राज्य में विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार रॉयटे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और जिस सीट से वह चुनाव लड़ रहे हैं वहां से कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता एवं राज्य के मौजूदा वित्त मंत्री लालसावता को मैदान में उतारा है। एमएनएफ नेता ने बतौर निर्दलीय वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गये थे। 51 वर्षीय करोड़पति कारोबारी ने कहा कि वह बिना किसी हल्लाबोलो या नारेबाजी के एक स्वच्छ चुनाव प्रचार अभियान करना चाहते हैं। रॉयटे की आइजोल एफसी 2017 में आई-लीग खिताब जीत चुकी है। मिजोरम में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News