मौसम में बढ़ी ठंडक, वर्षा का पूर्वानुमान हुआ ठुस्स

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 07:49 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो) : उत्तरी भारत में ठिठुरन बढऩे लगी है। रातों को सर्दी का अहसास होने लगा है, वहीं तड़के व रात को धुंध व कोहरे का कोहराम जारी है। तापमान लगातार गिर गया है और विजिबिलिटी भी कम होती जा रही है, जो हादसों व बीमारियों का सबब बनती जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कोहरे का कारण बादलों का जमीन के काफी निकट आ जाना है, जो मौसम में नमी नहीं होने के कारण छट नहीं रहे, उनके अनुसार जब तक बारिश नहीं होगी तब तक कोहरे से राहत नहीं मिलेगी।

 

चंडीगढ़ के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने सप्ताह पहले भविष्यवाणी की थी कि 10 से 12 दिसम्बर के बीच हलकी या तेज बारिश हो सकती है और ऊपरी पहाडिय़ों पर बर्फबारी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन उक्त पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। खुश्क ठंड कई तरह के रोगों को भी निमंत्रण दे रही है। खासकर उम्रदराज के लोगों को दिल व सांस की समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं, वहीं अस्थमा के शिकार इस सूखी ठंड के कारण खासे परेशान हैं। अभी आने वाले 3 दिन तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं दिख रही, लेकिन दिन में सूर्य देव मेहरबान रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News