पाकिस्तान की अब खैर नहीं, 1 मिनट में निकलेंगी 3000 गोलियां, भारतीय सेना ने AK-630 गन खरीदने का टेंडर किया जारी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान की अब खैर नहीं... क्योंकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और बढ़ाने के उद्देश्य से छह नई AK-630 30 मिमी मल्टी-बैरल एयर डिफेंस गन खरीदने का टेंडर जारी कर दिया है। सेना के मुताबिक यह निर्णय मिशन सुदर्शन चक्र के तहत लिया गया है, जिसका लक्ष्य 2035 तक सुरक्षा व्यवस्था को बहु-स्तरीय और अधिक स्वदेशी बनाना है।
टेंडर की मुख्य बातें-
- प्रत्येक गन लगभग 1 मिनट में 3,000 राउंड तक फायर कर सकती है और इसकी प्रभावी मारक क्षमता लगभग 4 किलोमीटर तक बताई जा रही है।
- गनें ट्रेलर-मैाउंटेड रहेंगी, ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें तेजी से कहीं भी तैनात किया जा सके।
- हर यूनिट में ऑल-वेदर इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम होगा, जिससे खराब मौसम में भी लक्ष्य का सटीक पता लगाया जा सकेगा।
- इन प्रणालियों का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन, रॉकेट, आर्टिलरी व मोर्टार जैसे हवाई खतरों से निपटना है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह टेंडर एडवांस्ड वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) के साथ जारी किया गया है और चयन प्रक्रिया के बाद जल्द ही तैनाती शुरू कर दी जाएगी। सेना स्रोतों के अनुसार ये गनें मिशन सुदर्शन चक्र की अहम कड़ी साबित होंगी और सीमाई हवाई सुरक्षा को मजबूती देंगी।
सैन्य नेतृत्व ने दिखाया कड़ा रुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर मिशन सुदर्शन चक्र की रूपरेखा घोषित की थी। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि सीमा में कोई गड़बड़ी हुई तो ऑपरेशन सिंदूर 2.0 में कोई रियायत नहीं होगी। यह कदम इसी संदर्भ में सुरक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।