बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, मृतक के बेटे ने TMC नेता पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 06:23 PM (IST)

पश्चिम बंगाल  :  मालदा, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन की दिनदहाड़े हत्या की घटना ने क्षेत्र में दहशत और तनाव पैदा कर दिया है। सुबह के समय मानिकचक के धरमपुर स्टैंड के पास स्थित बाजार में हुई इस हिंसक घटना में नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर अंधाधुंध गोलीबारी की और बम से भी हमला किया। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गोपालपुर क्षेत्र के अध्यक्ष शेख नासिर के नेतृत्व में यह हमला हुआ है। उनके अनुसार, टीएमसी समर्थित अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और उनके पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक CM सिद्धारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक, भरे मंच पर भागते हुए चढ़ा शख्स, देखें Video

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है और घटना के पीछे के कारणों और आरोपों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को और भी गर्म कर दिया है और अब यह देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और स्थिति को कैसे नियंत्रित करती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News