मुख्य सचिव से बदसलूकी : शिक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य ने इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 01:08 AM (IST)

नई  दिल्ली: दिल्ली सरकार की राज्य शिक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य धीर झिंगरन ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

झिंगरन पूर्व में नौकरशाह रह चुके हैं। गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में आप विधायकों ने मुख्यमंत्री के आवास पर मुख्य सचिव से कथित तौर पर हाथापाई की थी। शिक्षा विभाग के सचिव को इस्तीफा भेजते हुए झिंगरन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के आवास पर प्रकाश पर कथित हमले से ‘बहुत हतप्रभ और व्यथित’ हैं।

दोनों अधिकारियों ने एक ही साल सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। झिंगरन ने पत्र लिखकर कहा है, ‘विरोधस्वरूप एवं अंशु प्रकाश के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए और वरिष्ठ अधिकारियों से इस तरह का व्यवहार करने वाली सरकार के साथ आगे काम नहीं करने की इच्छा जताते हुए मैंने राज्य शिक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।’

झिंगरन के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार आतिशी मारलेना ने कहा कि ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह घटनाओं से जुड़े फर्जी बयानों के झांसे में आ गए।’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News