शत्रुघ्न सिन्हा को मीसा का न्यौता, पटना से लड़ें चुनाव

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 08:59 AM (IST)

पटना: भाजपा के दिग्गज नेता, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने राजद की ओर से दी गई इफ्तार की शोभा बढ़ाई। इसी के साथ यह भी लगभग तय हो गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा की ओर से नहीं बल्कि राजद की ओर से लड़ेंगे। लालू प्रसाद की बेटी और सांसद मीसा भारती ने अगले लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब से राजद का टिकट दिए जाने की घोषणा की। 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू, राबड़ी मेरे पारिवारिक मित्र हैं। मैं यहां उनके आमंत्रण पर आया हूं। भाजपा मेरी पार्टी है लेकिन ये लोग मेरे परिवार हैं। वहीं भाजपा से निलंबित चल रहे सांसद कीर्ति आजाद ने आज भविष्य के राजनीतिक कदमों के संकेत देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रशंसा की और कहा कि वह एक राष्ट्रीय दल की टिकट पर दरभंगा सीट से ही अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अगला चुनाव कांग्रेस की तरफ से लड़ सकते हैं। आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष की तो तारीफ की ही लेकिन केन्द्र की अपनी पार्टी की सरकार की आलोचना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News