जम्मू के ढाई जिले अगर कश्मीर आन्दोलन को समर्थन नहीं देते तो कोई फर्क नहीं: मीरवायज

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 12:06 AM (IST)

श्रीनगर : नई दिल्ली के दावे कि कश्मीर मुद्दा घाटी में दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों तक सीमित है, को बेकार करार देते हुए हुरियत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों का राजनीतिक आंदोलन न सिर्फ कश्मीर घाटी तक सीमित हैं बल्कि कारगिल से चेनाब घाटी चाहे डोडा, भदरवाह, किश्तवाड, राजौरी, पुंछ भर में फैला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर के लोगों के राजनीतिक आंदोलन को कमजोर करने के प्रयासों के तहत भारत सरकार द्वारा झूठे और बेतुके बयान जारी किए जा रहे हैं। तथ्य यह है कि वास्तव में जम्मू संभाग के ढाई जिलों में एक वर्ग है जो लोगों के आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहा है।


मीरवायज जिनको आज छह दिनों के बाद नजरबंदी से रिहा किया गया, श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमा नमाज पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर आंदोलन न्याय के सिद्धांत पर आधारित है और लोग आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि चिनाब घाटी में कश्मीर में आक्रामकता और हत्याओं के खिलाफ बार-बार हड़ताल, शांतिपूर्ण प्रदर्शनों और राज्य के उत्पीडऩ की निंदा करना क्षेत्र में लोगों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के लिए उनके पूर्ण समर्थन और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News