ताबड़तोड़ किए 36 वार... ब्वॉयफ्रेंड के लिए नाबालिग पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 17 साल की लड़की ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। हत्या के लिए आरोपियों ने बीयर की टूटी बोतल का इस्तेमाल किया और युवक को 36 बार गोदा गया।

क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान 25 वर्षीय गोल्डन पांडे उर्फ राहुल के रूप में हुई है। चार महीने पहले ही उसकी शादी 17 वर्षीय लड़की से हुई थी। पुलिस के अनुसार, रविवार 13 अप्रैल को जब शव बरामद किया गया, तब परिवार वालों ने बताया कि राहुल को आखिरी बार उसकी पत्नी के साथ देखा गया था।
PunjabKesari
खरीदारी के बहाने घर से निकले थे दोनों
पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि घटना वाले दिन राहुल और उसकी पत्नी बाजार गए थे। दोनों ने खरीदारी की और एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। इसके बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।

पत्नी ने खुद रची थी साजिश
लौटते समय लड़की ने ऐसा दिखाया कि उसकी चप्पल गिर गई है और राहुल से बाइक रोकने को कहा। जैसे ही बाइक रुकी, लड़की के प्रेमी युवराज के दो दोस्त वहां पहुंच गए। तीनों ने मिलकर राहुल को जबरन घसीटा और बीयर की टूटी बोतल से ताबड़तोड़ 36 बार वार किए। इससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।
PunjabKesari
वीडियो कॉल पर दिखाई लाश
एसपी पाटीदार के अनुसार, हत्या के बाद लड़की ने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल किया और उसे राहुल की लाश दिखाई। फिर शव को पास के खेत में फेंककर सभी आरोपी भाग गए।

पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में लड़की, उसके प्रेमी युवराज और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग भी है। चारों से पूछताछ की जा रही है और हत्या की वजहों की गहराई से जांच हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News