... जब मंत्री जी बोले, मोहम्मद अली ने केरल के लिए जीता गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2016 - 09:54 PM (IST)

नई दिल्‍ली: जैसे ही मशहूर मुक्केबाज़ मो. अली के निधन की खबर आई, दुनिया भर से लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन को जब मो. अली की मौत पर उनकी प्रतिक्रिया देने को कहा तो उनका जवाब सुनकर सब हैरान रह गए।

मंत्री जी ने बयान की शुरुआत तो ठीक की और कहा, मैंने अभी-अभी अली के मौत की खबर सुनी है। मगर उसके बाद वो गच्चा खा गए। जयराजन जी ने कहा कि अली केरल की एक बहुत बड़ी खेल शख्सियत हैं और केरल के लिए गोल्ड नेडल जीतकर उन्होंने राज्य का नाम रौशन किया है।

हालांकि मंत्री जी कुछ और बोल पाते की टीवी पत्रकारों ने उन्हें वहीं रोक दिया, पर तब तक तो क्षति हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर इस बात का जमकर मज़ाक उडऩे लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News