मुजफ्फरपुर में 9 बच्चों की दर्दनाक मौत पर बोले मंत्री, दोषियों को दी जाएगी कठोर सजा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 04:47 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर की दुर्घटना में नौ बच्चों की हुई दर्दनाक मौत पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि मुजफ्फरपुर हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को सहायता राशि दी गई है। इस काण्ड के दोषी कोई भी हो सरकार उसे नहीं छोड़ेगी, सजा जरुर मिलेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे सरकार अपना काम कर रही है। 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि जब भी कोई ऐसी दुखद घटना राज्य में होती है तो सबको बहुत दुख पहुंचता है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार इस मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द ही हिरासत में लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा है कि मुजफ्फरपुर सड़क हादसे में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होना और किसी की गिरफ्तारी नहीं होना यह प्रशासन की मिलीभगत को दर्शाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News