मसाज वीडियो लीक मामले में मंत्री के वकीलों ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, ईडी को नोटिस जारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 10:10 PM (IST)

नई दिल्लीः जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को यहां एक अदालत का रुख कर तिहाड़ जेल के अंदर की एक सीसीटीवी फुटेज को मीडिया में कथित तौर पर ‘लीक' करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ अवमानना कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया। इस वीडियो में जैन को जेल के अंदर मालिश कराते देखा जा सकता है।

विशेष न्यायाधीश विकास ढल ने जैन की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया और उससे सोमवार तक जवाब दाखिल करने को कहा है। अपनी याचिका में जैन ने ईडी पर सीसीटीवी फुटेज लीक करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अदालत में किए गए उस वादे के बावजूद'' कि मामले से संबंधित कोई भी सामग्री मीडिया को नहीं दी जाएगी, इसका पालन नहीं किया गया।

आप नेता सत्येंद्र जैन का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे और पैरों की मालिश कराते देखे जा सकते हैं। जैन (58) धनशोधन के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं। वीडियो में जैन कुछ कागजात पढ़ते देखे जा सकते हैं, जबकि सफेद टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति को उनके पैरों की मालिश करते देखा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News