दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, दिन के दौरान हल्की बूंदाबांदी की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में दिन के दौरान बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। वहीं, आज शहर में सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत दर्ज किया गया।

 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में है। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News