कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान करोड़ों की नकदी व अवैध शराब जब्त

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 07:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग के निगरानी दलों ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 41 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 21 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की अवैध शराब जब्त की है। आयोग की ओर से जारी ब्योरे के मुताबिक पिछले चुनाव की तुलना में इस बार प्रचार अभियान में जब्त की गयी अवैध नकदी की मात्रा में काफी इजाफा हुआ है। 

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा आज की गयी छापेमारी में 19.69 करोड़ रुपये की नकदी और 4.81 करोड़ रुपये की कीमत के आभूषणों की जब्ती हुयी। उल्लेखनीय है कि आयोग ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिये अवैध रूप से नकदी, शराब और आभूषण सहित अन्य वस्तुओं के वितरण को रोकने के लिये जिला स्तर पर निगरानी दल गठित किये है। इनकी सघन छापेमारी में यह बरामदगी हुयी है। 

आयकर विभाग और विशेष जांच दल की छापेमारी में प्रचार अभियान के दौरान अब तक 41.48 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है जबकि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान में 4.97 करोड़ रुपये की नकदी और 3.41 करोड़ रुपये की कीमत के आभूषण जब्त हुये थे। इसके अलावा राज्य में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान निगरानी दलों की छापेमारी में 29 अप्रैल तक 4.64 लाख लीटर अवैध शराब भी बरामद की गयी है। इसकी कीमत 21.69 करोड़ रुपये आंकी गयी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News