आम लोगों को लगा झटका, दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, 4 रुपए हुआ महंगा

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 09:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आम जनता से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कर्नाटक राज्य में दूध की कीमत में 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। KMF यानि की कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने गुरुवार को अपने ब्रैंड नंदिनी के नाम से बिकने वाले दूध के रेट को सीधा 4 रुपए बढ़ाए हैं।   

कीमत बढ़ोतरी के बाद  टोन्ड मिल्क की कीमत अब 46 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 42 रुपए थी। वहीं होमोजीनाइज्ड दूध की कीमत 47 रुपए हो गई है, जो पहले 43 रुपए  थी। गाय के दूध की कीमत में भी 4 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यानि की अब इसकी कीमत 50 रुपए हो गई है, जो पहले 46 रुपए थी।

PunjabKesari

शुभम दूध और दही के दाम भी बढ़े-
शुभम दूध की कीमत 48 रुपए से बढ़कर 52 रुपए हो गई है। इसके अलावा, दही की कीमत भी 50 से बढ़ाकर 54 रुपए कर दी गई है। इन बढ़ी हुई कीमतों का असर ग्राहकों पर पड़ेगा, खासकर उन परिवारों पर जो रोजाना दूध और दही का सेवन करते हैं।

PunjabKesari

दूसरी डेयरी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम
नंदिनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, अन्य प्रमुख डेयरी कंपनियां जैसे अमूल, मदर डेयरी और सुधा भी दूध के दाम बढ़ने का अनुमान हैं। इन कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाए जाने से देशभर के दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में असर पड़ सकता है।

नए बाजारों में विस्तार के लिए रणनीति-
केएमएफ के अनुसार, बढ़ी हुई दूध की कीमतें नए बाजारों में विस्तार करने के लिए एक रणनीति के रूप में काम करेंगी, क्योंकि उनका एक्स्ट्रा दूध अब विभिन्न राज्यों में बेचा जा सकेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News