कैमरे में कैद हुई आतंकियों की लूट की वारदात

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 05:50 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक बैंक से 11 लाख रुपये लूट लिए। बैंक के सी.सी.टी.वी में कैद हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि आतंकी किस प्रकार के बैंक की शाखा में लूटपाट कर रहे हैं।


बता दें कि कल चार आतंकी दक्षिण कश्मीर के रत्नीपोरा-पुलवामा स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की एक शाखा में दोपहर 1रू30 बजे दाखिल हुए। उन्होंने बैंक कर्मियों और वहां मौजूद अन्य लोगों को धमकाते हुए कैश काउंटर से 11 लाख की नकदी लूटी और हवा में गोलियां चलाते हुए भाग निकले। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन स्थानीय निवासियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया।


आठ नवंबर को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की केन्द्र की घोषणा के बाद से आतंकियोंं द्वारा बैंक लूट की यह तीसरी घटना है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती छानबीन में लूट की रकम 11 लाख है। लूटी गई इस रकम में नई और पुरानी करंसी की मात्रा का पता लगाया जा रहा हे। पुलिस ने इस घटना के बाद पूरे इलाके में एलर्ट जारी कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News