अब कश्मीर के कालेजों में भी सिखाया जा रहा है आतंकी बनने का तरीका

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 05:11 PM (IST)

जम्मू: कश्मीर में आतंकवाद फैला हुआ है पर अब जम्मू में भी उसकी दस्तक हो रही है। इसका सबूत है बानिहाल में एसएसबी कर्मियों पर स्थानीय युवकों द्वारा किया गया हमला। जम्मू के जो युवा कश्मीर पढऩे के लिए जाते हैं उन्हें कालेजों में किताबी पढ़ाई की जग बंदूकेंं चलाना सिखाई जा रही हैं। बनिहाल का हमला सतर्क करता है। जांच में पता चला है कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को हथियार कश्मीर से मुहैया करवाए गए थे। पुछताछ के दौरान जम्मू में आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ है।


डोडा रामबन रेंज के डीआईजी बसंत रथ के अनुसार हमले के बाद आतंकियों को पकड़वाने मेंं उनके परिवारवालों ने भी योगदान दिया। परिवारवालों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने अपने बच्चों की जगह सुरक्षाबलों का साथ दिया। वहीं आईजीपी जम्मू एस डी सिंह जम्वाल ने कहा कि जवाहर सुरंग के पास काम चल रहा है। ऐसे में श्रमिकों की भी जांच की जाएगी क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से जवाहर सुरंग काफी महत्वपूर्ण है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News