पुलवामा में सेना के गश्ती दल पर हमले के बाद आतंकी फरार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 05:07 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिला के सीर त्राल इलाके में मंगलवार को आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर हमला कर दिया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों ने सेना के 42 आर.आर. गश्ती दल पर जामिया मस्जिद सीर के पास हमला कर दिया। आतंकियों ने गोलीबारी की और बाद में फरार हो गए। हालांकि, घटना में किसी भी तरह के हताहत की जानकारी नही है। साथ ही आतंकियों को पकडने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरु कर दिया। 


इससे पहले सीर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई जिसके बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया। 
वहीं, कासो की खबर फैलते ही लोग खासतौर से युवक सडक़ों पर उतर आए और बस स्टेंड त्राल के पास सीर इलाके की ओर जाने वाले सुरक्षाबलों पर पत्थराव किया। दोनो पक्षों के बीच झड़पें हुई जिसके कारण दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर दिया और यातायात प्रभावित हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News