14 दिन की न्यायिक हिरासत में मुंबई हिट एंड रन के आरोपी मिहिर शाह

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वर्ली हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि मिहिर ने कुछ दिन पहले अपनी बीएमडब्ल्यू से एक स्कूटर को टक्कर मारी थी, जिससे एक महिला की मौत हो गई थी।

PunjabKesari

मिहिर शाह एकनाथ शिंदे की पार्टी के शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे हैं। इन्हें भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जबकि बाद में जमानत पर रिहा कर दिया था। हादसे के समय मिहिर गाड़ी चला रहा था, जबकि उनका ड्राइवर, राजऋषि बिदावत कथित तौर पर यात्री की सीट पर था।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के बाद, बिदावत ने कथित तौर पर राजेश शाह के निर्देश पर मिहिर शाह के साथ ड्राइवर की सीट बदल ली। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त मिहिर शाह शराब के नशे में था। हादसे से पहले मिहिर ने अपने दोस्तों के साथ जुहू के एक बार में पार्टी की थी। पुलिस ने मिहिर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में उनके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है और 11 जुलाई को उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News