अहमदाबाद में मजदूरों का पुलिस पर फूटा गुस्सा, घर वापसी की मांग को लेकर किया पथराव

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को एक सड़क पर कम से कम 100 प्रवासी कामगार इकट्ठा हो गए। घर वापसी की मांग कर रहे इन मजदूरों ने पुलिसकर्मियों और लोगों पर पथराव किया। हालात काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

 

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि प्रवासी कामगारों की मांग है कि उन्हें घर लौटने दिया जाए। शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि कम से कम 100 प्रवासी कामगार आईआईएम अहमदाबाद और वस्त्रपुर इलाके को जोड़ने वाली सड़क पर सुबह इकट्ठा हो गए और वहां से वाहनों पर गुजर रहे पुलिसकर्मियों और लोगों पर पथराव करने लगे। 

 

घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को वहां भेजा गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि आरोपी कामगारों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कई संदिग्धों को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News