दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर गृह मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग आज, सरकार ले सकती है यह बड़ा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 08:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली एयरपोर्ट पर बीते कुछ दिनों से बढ़ती भीड़ को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय में गुरुवार सुबह 11 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है। गृह सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही CISF के जवानों की संख्या बढ़ाने पर भी फैसला लिया जा सकता है।

 

सूत्रों के मुताबिक, नॉर्थ ब्लॉक में होने वाली बैठक में सिविल एविएशन सेक्रेटरी, DIAL के सीनियर अधिकारी, DG CISF, IB चीफ़, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन, इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के सीनियर ऑफिसर, BCAS के अधिकारी समेत MHA के अधिकारी शामिल रहेंगे। इस बैठक के बाद गृह मंत्रालय दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF के 1200 अतिरिक्त जवानों को तैनात करने पर फैसला ले सकता है।

 

इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर 5000 से ज्यादा CISF के जवान तैनात हैं, जो सुरक्षा जांच और दूसरी जगहों पर यात्रियों की मदद करते हैं। एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय CISF को 1200 अतिरिक्त जवानों की तैनाती पर मंजूरी दे सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News