दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: ''KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा, SC छात्रों को हर महीने ₹1 हजार''
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 12:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना दूसरा घोषणापत्र जारी किया। इसमें शिक्षा और युवाओं से जुड़े बड़े वादे किए गए हैं। पार्टी ने सरकार बनने पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने और जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी (KG to PG) तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने का वादा किया है।
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, "हमारी सरकार बनने के बाद दिल्ली के सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। साथ ही, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा आवेदन शुल्क और दो बार यात्रा व्यय की भी भरपाई की जाएगी।"
यह घोषणापत्र दिल्ली के युवाओं और छात्रों के लिए बड़े वादे करता है, जिसमें शिक्षा और आर्थिक सहायता को प्राथमिकता दी गई है। यह एक डिवेलपिंग स्टोरी है और जैसे-जैसे जानकारी उपलब्ध होगी, इसे अपडेट किया जाएगा।