रक्षा बंधन पर विशेष तैयारी, दिन में 600 फेरे ज्यादा लगाएगी मेट्रो

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 10:34 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो ने रक्षा बंधन के लिए विशेष तैयारी की है और वह शनिवार को सामान्य से 253 तथा रविवार को 598 फेरे ज्यादा लगाएगी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा बंधन के कारण शनिवार और रविवार को होने वाली भीड को देखते हुए दिल्ली मेट्रो यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रख रही है। आम तौर पर रविवार को कुछ खंडों पर मेट्रो सेवा सुबह 6 के बजाए 8 बजे से शुरू होती है लेकिन आगामी रविवार को रक्षा बंधन होने के कारण इन खंडों पर भी मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को मेट्रो सामान्य दिनों से 253 तथा रविवार को 598 अधिक फेरे लगाएगी। दिल्ली मेट्रो सेवा रविवार को जहांगीर पुरी से समयपुर बादली, मुंडका से सिटी पार्क, बदरपुर बार्डर से एस्कोर्ट्स मुजेसर, मजलिस पार्क से लाजपत नगर और जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन के बीच 8 बजे के बजाए 6 बजे से चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News