जम्मू कश्मीर में बिगड़ सकते हैं मौसम के मिजाज, मौसम विभाग ने की घोषणा

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 01:09 PM (IST)

श्रीनगर: मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार नार्थ और सेंट्रल कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में सामान्य से तेज बर्फबारी हो सकती है। मेट विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि सोनमर्ग और जोजिला दर्रे पर भारी बर्फबारी हो सकती है जबकि मैदानी इलकों में बारिश की भी संभावना है। राज्य में यह मौसम दो से तीन दिन तक रह सकता है। 


मौसम विभाग ने श्रीनगर और बडगाम में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। हांलाकि इस संदर्भ में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इसलिए लोगों को परेशानी नहीं लेने को कहा गया है। इस सप्ताह के शुरू में बारिश से राज्य में ठंड ने दस्तक दे दी है। मुगल रोड पर बर्फबारी के कारण दो दिन तक मार्ग भी बंद रहा जोकि अब सुचारू कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News