हमारे पास सीधा स्वर्ग से संदेश है...! इंडिगो एयरलाइन का मजेदार पोस्ट पर भड़के यूजर

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बुधवार की शाम Delhi-NCR में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। तेज बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे सड़कें पानी में डूब गईं और यातायात व्यवस्था चरमरा गई। इस बारिश का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा, और कई फ्लाइट्स में देरी हुई या रद्द कर दी गई।

PunjabKesari

इस संकट के बीच, एयरलाइंस कंपनियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों को फ्लाइट्स में देरी की जानकारी दी। खासतौर पर इंडिगो एयरलाइन ने एक ट्वीट किया जिसमें बारिश के बारे में मजेदार और हल्के-फुल्के अंदाज में जानकारी दी गई। इंडिगो ने अपने ट्वीट में लिखा, "#6ETravelAdvisory : हमारे पास सीधे स्वर्ग के आसमान से संदेश है. बारिश के देवता ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाने का फैसला किया है। इसी के चलते रातभर भारी बारिश हो सकती है। अपनी उड़ान के स्टेटस इस लिंक पर चेक करें।"
 

#6ETravelAdvisory : We have a special announcement straight from the heavenly skies! The rain gods have decided to shower #Delhi with their blessings tonight. As a result, we’re expecting heavy rainfall throughout the night ⛈ Check your flight status here https://t.co/rpnOvAOxQl

— IndiGo (@IndiGo6E) July 31, 2024

ट्वीट में एक लिंक भी शामिल था, जिसे देखकर लोग और विशेष रूप से यात्रा कर रहे यात्री नाराज हो गए। ट्वीट को पढ़कर कुछ लोगों ने अपने गुस्से का इज़हार किया और सोशल मीडिया पर इंडिगो की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, "लोगों की असुविधा का मजा लेने के लिए धन्यवाद।" वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "जब लोग यात्रा में परेशान हो रहे हैं, तो एयरलाइन को मजा क्यों आ रहा है?" एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "क्या इंडिगो ने काम पर इंटर्न को बैठा रखा है? यह बहुत ही असंवेदनशील है।"

PunjabKesari

गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार से लेकर गुरुवार सुबह तक 24 घंटों में 108 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 14 सालों में जुलाई के महीने में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है। मूसलाधार बारिश ने शहर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया, जिससे सड़कों पर पानी भर गया, यातायात ठप हो गया, और 10 लोगों की मौत हो गई। इस स्थिति ने लोगों की यात्रा योजनाओं को प्रभावित किया और कई स्थानों पर जलभराव ने आपातकालीन सेवाओं को भी चुनौती दी।

PunjabKesari

स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके। इस बीच, इंडिगो एयरलाइन और अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को फ्लाइट्स की स्थिति की जानकारी देने के लिए नियमित अपडेट जारी किए हैं और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News