बच्चियों से बलात्कार के लिए मृत्युदंड का प्रस्ताव हो रहा है तैयार: मेनका

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 05:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कठुआ रेप मामले को लेकर देशभर में रोष जारी है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग तूल पकड़ती जा रही है। इसी बीच केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि उनका विभाग बाल यौन अपराध विरोधी कानून पॉक्सो में संशोधन के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है ताकि 12 साल से कम उम्र के बच्चे- बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किया जा सके।  

पॉक्सो में संशोधन का करेंगे प्रयास 
मेनका ने बताया कि इस संदर्भ में कैबिनेट नोट तैयार करने के बाद उनका विभाग विभिन्न मंत्रालयों को भेजेगा ताकि उनकी राय ली जा सके। उन्होंने कहा कि मेरा मंत्रालय पॉक्सो में संशोधन का प्रयास करेगा ताकि मासूमों के दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया जा सके। मंत्री ने कहा कि कड़ी सजा का प्रावधान ऐसे जघन्य मामलों में प्रतिरोधक का काम करेगा। मेनका की यह टिप्पणी कठुआ में आठ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर उपजे जनाक्रोश की पृष्ठभूमि में आया है। उन्होंने कहा कि किशोरों के खिलाफ अपराधों के विरूद्ध कानून को 2015 में सख्त बनाए जाने का अपेक्षित परिणाम देखने को मिला है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News