दाऊद की गर्लफ्रैंड बताने पर भड़की पाकिस्तानी अभिनेत्री, भारत के खिलाफ उगला जहर
punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 01:11 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान की शरण में बैठे मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ नाम जोड़े जाने के बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री और टॉप सिंगर मेहविश हयात बिफर पड़ी हैं। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है और उन्होंने इसके लिए भारतीय मीडिया पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर का मुद्दा छेड़ते हुए भारत के खिलाफ जहर भी उगला है। मीडिया रिपोर्ट्स में दाऊद इब्राहिम की प्रेमिका और गैंगस्टर गुड़िया बताए जाने पर मेहविश हयात का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह गलत हैं और उनमें किसी प्रकार का दम नहीं है।
उन्होंने अपने एक ट्वीट में इसके लिए भारतीय मीडिया को घेरते हुए कहा कि मुझे पता है कि भारतीय मीडिया का एजेंडा क्या है, लेकिन भारतीय मीडिया को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह मेरा मुंह नहीं बंद कर पाएगी। पाकिस्तान के फिल्म जगत में दाऊद की जबर्दस्त पकड़ मानी जाती है क्योंकि वह यहां की फिल्म इंडस्ट्री को फंड मुहैया कराता रहा है। दाऊद का कराची और लाहौर के कई बड़े प्रोड्यूसरों और डायरेक्टरों से करीबी संबंध है। अपने इन्हीं संबंधों के दम पर दाऊद ने हयात को कई फिल्मों में काम दिलाया है।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी फिल्मों में आइटम नंबर करने के बाद हयात काफी सुर्खियां बटोरीं और वह अंतरराष्ट्रीय आतंकी दाऊद के संपर्क में आईं। दाऊद से हयात के करीबी रिश्तों के कारण ही उसे गैंगस्टर गुड़िया के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा हयात बिल्ली के नाम से भी मशहूर हैं क्योंकि उन्होंने 2014 में आई फिल्म ना मालूम अफराद में बिल्ली का किरदार निभाया था।
पाकिस्तानी अभिनेत्री ने फिर कश्मीर का राग अलापते हुए कहा कि मैं कश्मीर में की जा रही ज्यादतियों का मुद्दा उठाती रहूंगी। इसके साथ ही बॉलीवुड के पाखंडी स्वरूप का कच्चा चिट्ठा खोलने से भी नहीं रुकूंगी। उन्होंने दाऊद के साथ रिश्तों की बात को नकारते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश रचने में जुटे हुए हैं और मेरे बारे में झूठी अफवाह फैलाई जा रही है।