''1949 में नेहरू और 2023 में मनोज सिन्हा'', महबूबा मुफ्ती ने तस्वीरों के जरिए मौजूदा हालात पर कसा तंज

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 08:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रशासन को तिरंगा लेकर चलने के लिए सुरक्षाकर्मियों के दल की जरूरत हुई, जबकि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1949 में आम लोगों के बीच जाकर ऐसा किया था। महबूबा ने ट्वीट कर यह बात कही।
 

इससे पहले सिन्हा ने यहां शहर में ‘तिरंगा रैली' में हिस्सा लिया था और उन्हें (महबूबा को) याद दिलाया कि (जम्मू-कश्मीर में) तिरंगा लेकर चलने वाले काफी लोग हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आयोजित इस रैली में भाग लेते हुए सिन्हा ने पीडीपी प्रमुख को परोक्ष रूप से कहा कि जो दावा करते थे कि जम्मू-कश्मीर में तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं बचेगा, उन्हें इस रैली में पहुंचे लोगों की संख्या देख लेनी चाहिए।

इस पर पलटवार करते हुए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘सन् 1949 में श्रीनगर के लालचौक पर तत्कालीन प्रधानमंत्री (नेहरू) उत्साही कश्मीरियों की अपार भीड़ के बीच तिरंगा लिये सीना तानकर खड़े थे, (लेकिन) 2023 में उपराज्यपाल का प्रशासन सुरक्षाकर्मियों के दल के साथ तिरंगा लिये हुए है।'' पीडीपी प्रमुख ने 2019 में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाये जाने से पूर्व कहा था कि यदि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे का निरसन किया जाता है तो राष्ट्रध्वज (तिरंगा) उठाने वाला कोई नहीं बचेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News