आज से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, अगले आदेश तक बंद रहेंगे मंदिर के कपाट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जहां राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई है वहीं राजस्थान सरकार ने भी कई नई पाबंदियां लगा दी है। दरअसल, राज्य में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए ही प्रदेश में पाबंदियां लगाई जा रही हैं जिसका असर अब दौसा जिले में स्थित प्रसिद्द मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पर भी पड़ रहा हैं और यही कारण हैं कि अब मंदिर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। हालांकि आरती व भोग पहले की तरह जारी रहेंगे। वहीं दर्शनों के टाइम में भी बदलाव किया गया है। 
 

नए आदेश में साफ कर दिया है कि आज से श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन नहीं कर सकेंगे और अगले आदेश तक मंदिर के कपाट  बंद रहेंगे। इससे पहले ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने बताया था कि अब प्रत्येक रविवार को मंदिर पूरी तरह बंद रहेगा।  उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार की गाइडलाइन की पालना व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News