मेघालय सरकार सर्वाधिक भ्रष्ट : शाह

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 10:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मेघालय की कांग्रेस सरकार को देश की ‘सर्वाधिक भ्रष्ट’ सरकार करार दिया और कहा कि भाजपा राज्य में सिर्फ सरकार बनाने के लिए इसका प्रयास नहीं करेगी। पूर्वोत्तर के इस राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस के पांच विधायकों समेत आठ विधायक इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा के सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गए। 

शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य को 56000 करोड़ रुपए से अधिक दिए गए हैं, लेकिन यह विकास के लिए राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा नहीं था। वह यहां पार्टी नेताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। राज्य की मुकुल संगमा सरकार को देश में सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचा, पर्यटन सुविधाओं और रोजगार सृजन समेत सभी क्षेत्रों में डेलिवर करने में विफल रही है।

शाह ने कहा, ‘‘हमारा मिशन सिर्फ सरकार बनाने के लिए ऐसा करना नहीं है। भाजपा इसके मूड में नहीं है। मिशन इस बात को सुनिश्चित करने के लिए है कि मेघालय को आदर्श राज्य-सर्वाधिक विकसित राज्यों में से एक-बनना चाहिए।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News