मेघालय व मिजोरम में 403 किमी राजमार्ग को मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 09:10 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने पूर्वोत्तर में सड़क ढांचा मजबूत बनाने के लिए मेघालय और मिजोरम में दो लेन के 403 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को विकसित करने को बुधवार को मंजूरी दे दी जिन पर 6721 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति की यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

पूर्वोत्तर के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही इस 403 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना में 53 किलोमीटर सड़क मेघालय में होगी तथा 351 किलोमीटर राजमार्ग मिजोरम में पड़ेगा। परियोजना पर 6721 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है और इसके 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है। परियोजना का क्रियान्वयन वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान किया जाना है। इस सड़क मार्ग को बाद में म्यांमार तक बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News