जम्मू कश्मीर में हर बुधवार को लगेगा मैगा ब्लाक दिवस मेला

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 02:24 PM (IST)

श्रीनगर: यूटी के डिप्टी गवर्नर मनोज सिन्हा ने आदेश जारी किया है कि जम्मू कश्मीर में हर बुधवार को मैगा ब्लाक दिवस मेले का आयोजन किया जाए। उन्होंनेपत्रकारों से बात करते हुये कहा कि एक जिले में तीन जगहों पर ऐसा मैल लगाया जाए और हर बुधवार को कश्मीर में तीस जगहों पर जबकि जम्मू में 42 जगहों पर ऐसे मेले का आयोजन हो। सिन्हा ने कहा कि लोगों तक पहुंचने में इससे काफी मदद मिलेगी और उनकी समस्याओं का निपटारा मौके पर ही होगा।


सिन्हा नेकहा कि यूटी में 285 लोकेशनस पर करीब ब्लाक दिवस में पांच लाख लोगों ने भा लिया। उन्होंने कहा, बैक टू विलेज कार्यक्रम के तहत 285 लोकेशनस पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किऐ गऐ और मजेदार बात रही कि साढ़े चार लाख लोग इसमें शामिल हुये। नये काम शुरू हुये। खाली सितंबर में 44 ऐसे प्रोजेक्ट पूरे हुये जोकि काफी समय स ेचल रहे थे, वहीं 1,798 पूरे होने को हैं। डिप्टी गवर्नर ने कहा कि बैक टू विलेज 3 में चार लाख डोमिसाइल सर्टिफिकेट बांटे गये जबकि 45,327 केटागिरी सर्टिफिकेट बांटे गये। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News