OYO होटल में कर रही थी रोमांस, तभी आ गया पति-बच्चों के साथ… पेटीकोट-ब्लाउज में दीवार फांदी, वीडियो मचा रहा बवाल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। ये कहानी नहीं, बल्कि हकीकत का वो सच है जिसमें प्यार, धोखा, और ड्रामा सब कुछ मौजूद है। मामला OYO होटल का है, जहां एक युवक शादीशुदा महिला को लेकर पहुंचा, लेकिन उनकी दुनिया उस वक्त उलट गई जब महिला का पति बच्चों के साथ अचानक होटल में आ धमका। इसके बाद जो हुआ, उसने देखने वालों को हक्का-बक्का कर दिया।
प्रेमी के साथ OYO में बर्थडे सेलिब्रेशन, लेकिन पति ने लगा दी सेंध
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने प्रेमी का जन्मदिन मनाने के लिए OYO होटल में पहुंची थी। युवक और महिला काफी रिलैक्स मूड में थे और सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था। लेकिन महिला को अंदाज़ा नहीं था कि उसका पति भी कुछ संदेहजनक गतिविधियों को भांपकर उसी होटल तक पहुंच जाएगा। पति को अपनी पत्नी की गतिविधियों पर शक था और उसने होटल में आकर सारी सच्चाई अपनी आंखों से देख ली।
दरवाजा खुलते ही पति के उड़े होश
पति जब कमरे के पास पहुंचा और दरवाजा खुलवाया, तो सामने का नज़ारा देख कर वो स्तब्ध रह गया। उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। एक ओर विश्वास टूट रहा था, दूसरी ओर गुस्से और दर्द से भरा माहौल था। पति ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और कमरे में कहासुनी और चीख-पुकार मच गई।
Oyo होटल मे #%&#&# (जन्मदिन) मना रही थी महिला अचानक पति बच्चो को लेकर होटल मे पहुँच। महिला हाँथ मे चप्पल लेकर छत से कूद कर भागी 😂😂 pic.twitter.com/0HpLqdyTp3
— Naina Singh (@nainasingh1992) July 11, 2025
महिला की फिल्मी स्टाइल में जान बचाकर भागने की कोशिश
घटना के बीच महिला ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने इस घटना को पूरी तरह से वायरल बना दिया। घबराई महिला ने कपड़े ठीक से पहनने तक का समय नहीं लिया और पेटीकोट-ब्लाउज में ही होटल की बालकनी से छलांग लगा दी। वह पहले एक घर की छत पर उतरी, फिर दीवार पकड़ कर गली में कूद गई और वहां से भागने लगी। इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जिसमें वो भागती हुई और डरी-सहमी नजर आ रही है।
वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में महिला की हालत साफ तौर पर डरी और घबराई हुई दिख रही है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस वीडियो के आधार पर पूरी घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
पति ने लगाया गंभीर आरोप
पति ने मीडिया को बताया कि उसकी पत्नी ने उसे और उनके बच्चों को गंभीर धोखा दिया है। वो बच्चों के साथ होटल में ठहरने आया था, लेकिन पत्नी को उस हाल में देखना उसके लिए भावनात्मक रूप से तोड़ देने वाला था। पति ने न्याय की मांग की है।