Meerut Murder: सौरभ की हत्या से पहले ग्लैमरस अंदाज में पोज देती नजर आई Killer Wife मुस्कान, तस्वीरें वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूरे देश को झकझोंर कर रख देने वाला उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी सौरभ राजपूत हत्याकांड की प्रमुख आरोपी मुस्कान रस्तोगी की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो यह दर्शाती हैं कि वह बॉलीवुड में हीरोइन बनने और मॉडलिंग में करियर बनाने की ख्वाहिश रखती थी। मृतक सौरभ राजपूत के भाई बबलू ने भी इस बात का खुलासा किया है कि मुस्कान, सौरभ की पत्नी, हीरोइन बनने के लिए घर से भाग चुकी थी।  

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मुस्कान की कई तस्वीरें सौरभ की हत्या से पहले की बताई जा रही हैं। इन तस्वीरों में मुस्कान की बेफिक्री साफ झलक रही है। कुछ तस्वीरों में वह हंसते हुए और ग्लैमरस अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं, जबकि कुछ में सौरभ मर्चेंट नेवी की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। मुस्कान की कुछ पुरानी तस्वीरों में वह अपने पति सौरभ के साथ नजर आ रही हैं, और एक में वह अपनी बेटी के साथ हैं। हालांकि, अधिकांश तस्वीरों में मुस्कान अकेली ही दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर किसी को भी यह अंदाजा नहीं हो सकता कि मुस्कान अपने पति की हत्या इतनी बेरहमी से कर सकती थी।

PunjabKesari
 
गौरतलब है कि मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार की 3 मार्च को उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी जिसके बाद लाश के 15 टुकड़े कर उन्हें ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था। इतना ही नहीं मर्डर के बाद पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने चली गई थी।

PunjabKesari
 
वापस लौटकर मुस्कान ने खुद ही इसकी जानकारी अपनी मां को दी और जिसके बाद आरोपी मुस्कान की मां ने ही पुलिस को इसकी खबर दी। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में है और आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News