गर्भवती महिला को ट्रेन में सफर के दौरान हुई प्रसव पीड़ा, मेडिकल छात्रा ने सकुशल करवाई डिलवरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 01:33 PM (IST)

अंकापल्ली: दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में एक मेडिकल छात्रा ने अपने हौंसले और जज्बे को कायम रखते हुए एक महिला की सकुशल डिलवरी करवाई। दरअसल, आंध्र प्रदेश में एक मेडिकल छात्रा ने मंगलवार को सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते समय एक महिला के बच्चे को जन्म देने में मदद की।

 श्रीकाकुलम की रहने वाली एक गर्भवती महिला ट्रेन में सफर कर रही थी कि इसी दौरान उसे लेबर पेन शुरू हो गई। ट्रेन आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली स्टेशन पहुंचने वाली थी। इस बीच उसी कोच में बैठी एक  मेडिकल की छात्रा ने तुरंत महिला की हालत देखते हुए मदद के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया।  

मेडिकल छात्रा ने गर्भवती महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की। ट्रेन में मौजूद सभी ने छात्रा को बधाई दी और वहीं महिला के परिवार के सदस्य भी बेहद खुश हुए बता दें कि मां औऱ बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News