खसरे के खिलाफ सोमवार से शुरू होगा अभियान, बच्चों का किया जाएगा  टीकाकरण

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 06:55 PM (IST)

कठुआ : एम.आर. वैक्सीन को लेकर आगामी सोमवार से टीकाकरण की शुरूआत की जाएगी। इसी को लेकर शनिवार को एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विभाग की डॉ चित्रा ने कहा कि एम.आर. वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने निर्णय लिया था कि इस वैक्सीन के माध्यम से (खसरा)पर रोकथाम की जाएगी। इसके लिए वर्ष 2020 तक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को इस अभियान का आगाम होगा। जिसका शुभारम्भ डी.सी. कठुआ रोहित खजूरिया करेंगे।PunjabKesari

उन्होंने कहा कि तमाम सरकारी, निजी स्कूलों में भी केंद्र बनाए गए हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए टीमों को भी बनाया गया है जिसमें चार सदस्यों को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ टीम में आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित स्कूली स्टाफ को शामिल किया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नो माह से पंद्रह वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए अभिभावक भी पहल करें। वायरल इंफेक्षन संबंधी इस समस्या से निजात पाने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। उन्होंने सोमवार को स्कूलों में भी बच्चों की हाजिरी को सुनिश्चित बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर अन्य विभागीय टीम भी मौजूद रही। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News