अब Zomato करेगी McDonald''s के बर्गर ‘होम डिलिवरी’, दोनों के बीच हुई साझेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्लीः मैकडोनाल्ड्स इंडिया आनलाइन रेस्तरां गाइड और खाने-पीने का सामान आर्डर करने वाले प्लेटफार्म जोमैटो के साथ भागीदारी की है। मैकडोनाल्ड्स ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में उसकी डिलिवरी नेटवर्क का और विस्तार होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि उत्तर और पूर्वी भारत के लोग अब मैकडोनाल्ड्स के उत्पादों के लिए जोमैटो के जरिये भी आर्डर कर सकेंगे और उन्हें उनके घर पर आपूर्ति की जाएगी। यह सुविधा क्षेत्र के 125 से अधिक मैकडोनाल्ड्स रेस्तरांओं पर उपलब्ध होगी। 

मैकडोनाल्ड्स इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (उत्तर और पूर्व क्षेत्र परिचालन एवं प्रशिक्षण) रुद्र किशोर सेन ने कहा, हम ग्राहकों को मैकडिलिवरी जोमैटो पर उपलब्ध करा काफी उत्साहित हैं। इससे लोग अपने पसंदीदा मैकडोनाल्ड्स मेन्यू का आनंद सुविधाजनक तरीके से प्राप् कर सकेंगे। जोमैटे के मुख्य परिचालन अधिकारी (फूड डिलवरी) मोहित सरदाना ने कहा कि देश में त्वरित सेवा रेस्तरां (क्यूएसआर) से भागीदारी करना एक काफी अच्छा अनुभव है। उत्तर और पूर्वी भारत में मैकडोनाल्ड्स के रेस्तरां का परिचालन कनॉट प्लाजा रेस्तरां करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News