MCD स्टेंडिंग कमेटी के नतीजे घोषित, AAP और बीजेपी ने 3-3 सीटें जीतीं

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के 9 सदस्यों के निर्वाचव की घोषणा हो गई है। 6 सीटों के लिए चुनाव में AAP-BJP ने 3-3 सीटें जीती हैं। आम आदमी पार्टी के यह तीन सदस्य स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य चुने गए। आम आदमी पार्टी के एक उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है।

दरअसल, दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी के 6 सदस्यों के लिए 24 फरवरी को चुनाव हुए। चुनाव होने के बाद जब नतीजों की घोषणा होने वाली थी। तब हंगामा हो गया था ,जिसके बाद मेयर ने चुनाव रद्द करने की घोषणा की थी और दोबारा से चुनाव कराने की घोषणा की थी।

बीजेपी पार्षद इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट चले गए और 23 मई को दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया कि दोबारा से चुनाव कराना गलत है। इसके बाद अब आज आखिरकार स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का निर्वाचन घोषित हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News