MCD Election: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का नाम वोट लिस्ट से गायब, AAP और भाजपा पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 08:59 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में रविवार को अपना नाम मतदाता सूची में नहीं होने के कारण मतदान नहीं कर सके। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की जाती है और दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के पास किसी मतदाता का नाम जोड़ने या हटाने का कोई अधिकार नहीं है। कुमार ने पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा में एक मतदान केंद्र पर कहा, ‘‘मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई सूची में। मेरी पत्नी ने मतदान किया है।''

पूर्व विधायक कुमार कोंडली के वार्ड नंबर 193 में अपना वोट डालने गए थे और उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम नहीं मिला। कांग्रेस द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चौधरी का नाम ‘‘जानबूझकर'' मतदाता सूची से हटाया गया है। शिकायत में कहा गया है, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने नागरिकों के वोट देने के अधिकार और लोकतांत्रिक सरकार चुनने की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास किया है।'' इसमें कहा गया है, ‘‘हम मांग करते हैं कि निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ विस्तृत जांच का आदेश दिया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।''

शिकायत का जवाब देते हुए, राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धारा 20.21 और 22 के तहत मतदाता सूची तैयार की जाती है, संशोधित की जाती है और इसमें कुछ जोड़ा/हटाया जाता है। उसने कहा, ‘‘दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने केवल एमसीडी चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार मतदाता सूची को अपनाया है और इस तरह दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के पास इसमें किसी मतदाता का नाम जोड़ने या हटाने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News