दिल्ली MCD चुनावः हर घर पहुंचेगी केजरीवाल की चिट्ठी, AAP करेगी डोर टु डोर प्रचार

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए तैयारियों में जुट गई है। केजरीवाल सरकार दिल्ली में डोर टु डोर प्रचार करेगी। दिल्ली, पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों की ही तर्ज पर नगर निगम चुनावों में भी घर-घर जाकर वोट मांगेगी। सूत्रों के मुताबिक इस डोर टु डोर प्रचार में पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता पार्टी के मुखि़या और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली वालों को लिखी चिट्ठी लेकर जाएंगे और इस चिट्ठी के साथ ही पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। नगर निगम चुनावों के लिए आप ने अब तक 198 वार्ड के लिए टिकट जारी कर दिए हैं। पार्टी के सूत्रों की मानें तो डोर टु डोर प्रचार का पहला राउंड इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

क्या लिखा है केजरीवाल की चिट्ठी में
इस डोर टु डोर प्रचार में खास ध्यान दिया जा रहा है कि हर घर तक अरविंद केजरीवाल की जनता के नाम लिखी चिट्ठी जरूर पहुंचे, जिसमें उन्होंने एमसीडी के कथित कुशासन पर सवाल उठाते हुए अपने सरकार के काम गिनाकर जनता से वोट देने की अपील की है। अप्रैल महीने में दिल्ली में नगर निगम के चुनाव हो सकते हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News