MC Election: नगर निगम के चुनावी समर में 154 प्रत्याशी आजमा रहे अपना भाग्य

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 01:30 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी में नगर निगम के चुनावी समर में उतरने वाले प्रत्याशियों ने सोमवार को ढोल-नगाड़ों के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान सुबह 11 से लेकर शाम को 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन भरने के लिए जिलाधीश कार्यालय आते रहे। सोमवार को नगर निगम चुनाव में 116 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं जबकि इससे पहले शनिवार तक 38 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र पहले ही दाखिल कर दिए थे।

ऐसे में निगम के चुनावी समर में इस मर्तबा 154 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। निगम के 34 वार्डों के लिए होने जा रहे चुनाव में सबसे ज्यादा कृष्णा नगर वार्ड से 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसमें 6 पुरुषों सहित 3 महिलाएं अपना नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन ढोल-नगाड़ों के साथ नारे लगाते हुए अपने समर्थकों सहित जिलाधीश कार्यालय पहुंचे। अब प्रशासन द्वारा आज से प्रत्याशियों की छंटनी प्रक्रिया भी आरंभ की जाएगी। ऐसे में जिन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र सही नहीं भरे होंगे या जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र में अपनी अधूरी जानकारी प्रस्तुत की होगी, ऐसे प्रत्याशियों के नाम की छंटनी प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। 


9 से 18 तक इन्होंने भरा नामांकन
वार्ड नंबर 9 कच्ची घाटी से मनोज ठाकुर, संजीव कुमार, सुरेश ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वार्ड नंबर 10 से जय चंद, अभिषेक बैनर्जी, वार्ड नंबर 11 नाभा से हिमा देवी, वार्ड नंबर 12 से राकेश कुमार, कुलदीप सिंह, जगजीत सिंह बग्गा तथा वार्ड नंबर 13 कृष्णा नगर से कृष्णा कुमारी, नवीता, नरेश कुमार, विक्की, विजय, बिट्टू कुमार व बिट्टू कुमार पाना तथा वार्ड नंबर 14 से संजीव शर्मा, सुषमा कुठियाला, संजीव कुठियाला, दीपक शर्मा, किशोरी लाल, सुनंदा करोल, अश्विनी कुमार, वार्ड नंबर 15 से नवीन कुमार सूद, तरुण गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, राज कुमार शर्मा, वार्ड नंबर 16 से अर्चना धवन, अंजना ठाकुर, वार्ड नंबर 17 से महिमा चौहान, किमी सूद, गीता देवी व वार्ड नंबर 18 से अनीता ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया।


वार्ड 19 से 26 तक इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
वार्ड नंबर 19 संजौली से सत्या कौंडल, विकास पुत्र पवन कुमार,  वार्ड नंबर 20 से ईश्वरा दास, कमलेश मेहता, वार्ड नंबर 21 से गोपाल शर्मा, राकेश कश्यप, वार्ड नंबर 22 से शारदा चौहान, वनिता वर्मा, रीना वर्मा, प्रतिभा बाली व तनुजा थापटा होली कॉटेज संजौली ने नामांकन पत्र भरा। वार्ड नंबर 23 से देव कली नेगी, सतदेव कॉटेज शनान, वार्ड नंबर 24 से रंजना वर्मा, निशा वर्मा, वार्ड नंबर 25 से कुलदीप ठाकुर, रविन्द्र चौहान व रोशन शर्मा, वार्ड नंबर 26 से मनीश मेहता, विद्या सागर, मोहित ठाकुर, पुनीत, धीरज राम व राकेश शर्मा ने नामांकन भरा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News