मायावती का आज हिमाचल दौरा, करेंगी चुनाव प्रचार

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 02:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती रविवार को हिमाचल प्रदेश के विधान सभा चुनाव में प्रचार अभियान का आगाज कर सोलन जिले के बद्दी में जनसभा को संबोधित करेंगी। बसपा की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार मायावती हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रचार अभियान में हिस्सा लेेंगी।

इसके तहत मायावती 6 नवंबर को हिमाचल प्रदेश का चुनावी दौरा करेंगी। इस दौरान वह सोलन जि़ले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती की यह चुनावी जनसभा सोलन की बद्दी तहसील के अन्तर्गत स्थित बरोटीवाला हरिपुर रोड पर खेल मैदान में आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं के लोग शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News