8 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे मॉरीशस के पीएम जगन्नाथ, पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात भी जाएंगे
punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 10:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भारत की आठ दिवसीय यात्रा पर रविवार को मुंबई पहुंचे। महाराष्ट्र सरकार के प्रचार विभाग के एक बयान के अनुसार, वह मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।
विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर जगन्नाथ की अगवानी की। उनका 19 अप्रैल को गुजरात जाने का कार्यक्रम है। वह जामनगर में पारंपरिक औषधि के वैश्विक केंद्र का उद्घाटन करेंगे जबकि गांधीनगर में 20 अप्रैल को वैश्विक आयुष निवेश और नवोन्मेष सम्मेलन में शामिल होंगे। उनका उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया था कि जगन्नाथ दोनों देशों के बीच जीवंत संबंधों को और मजबूत करने के लिए रविवार से भारत की आठ दिवसीय यात्रा पर आयेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी कबिता जगनाथ और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी हैं।