PM नरेंद्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:05 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान, द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित किया जाएगा। मोदी यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय हैं, जो भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को मान्यता देता है। यह किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। रामगुलाम ने कहा कि मोदी यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले पांचवें विदेशी नागरिक हैं।
मॉरीशस के राष्ट्रपति को गंगाजल भेंट
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मॉरीशस दौरे के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखुल को महाकुंभ के पवित्र गंगाजल से भरा एक पीतल और तांबे का कलश उपहार में दिया। इस उपहार को भारत और मॉरीशस के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री का बयान
रामगुलाम ने भारी तालियों के बीच कहा, "यह आपके लिए बहुत उपयुक्त है, प्रधानमंत्री जी। जब से हम गणतंत्र बने हैं, केवल पांच विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को यह उपाधि मिली है और उनमें से एक व्यक्ति जिसे हम 'अफ्रीका का गांधी' कहते हैं - नेल्सन मंडेला, जिन्हें 1998 में यह उपाधि मिली थी। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आज यहाँ आपको पाकर हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं और आप अपने बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने में सफल रहे।"
दिसंबर में, कुवैत ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए अपना सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' प्रदान किया। यह सम्मान मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है। यह सम्मान पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं के अलावा महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जैसे अन्य गणमान्य व्यक्तियों को प्रदान किया जा चुका है।
पीएम मोदी ने ओसीआई कार्ड प्रदाए किए
पीएम नरेन्द्र मोदी ने विशेष सद्भावना का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को अपने मॉरीशस के अपने समकक्ष नवीन रामगुलाम और उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम को ‘ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया' (ओसीआई) प्रदान किये। प्रधानमंत्री मोदी ने ओसीआई कार्ड देने की घोषणा एक सामुदायिक कार्यक्रम में की जिसमें मॉरीशस मंत्रिमंडल के सदस्यों, सरकारी अधिकारियों और नेशनल असेंबली के सदस्यों सहित 3,500 से अधिक लोग शामिल हुए। इससे पहले दिन में मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल और प्रथम महिला वृंदा गोखूल को ओसीआई कार्ड सौंपे। यह कार्ड उनकी राजकीय यात्रा के पहले दिन सौंपे गए, जो मॉरीशस के साथ अपने प्रवासियों और द्विपक्षीय संबंधों के प्रति भारत की कटिबद्धता को रेखांकित करते हैं।